Skip to Content

Social Media

यीशु का प्रेम:

"परमेश्वर ने जगत से इतना प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए" (यूहन्ना 3:16)

a brown wooden cross

Social Media

                                                      भजन 

✽ आज का दिन यहोवा ने बनाया है।


आज का दिन यहोवा ने बनाया है, हम इसमें आनन्दित हों, आनन्दित हों ।

1. प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान, वह बढ़े मैं घटू, रहे उसी का ध्यान । आज का दिन....

2. स्तुति प्रशंसा करें, क्यों न कुछ होता रहे, उसको हम भाते रहें, चाहे जहां भी रहें। आज का दिन...

3. आता हूं तेरे पास, मुझको है तुझ पे आस, मुझ को कबूल कर ले, पापों से शुद्ध कर दे। आज का दिन ....

✽  खुदाया शूकर हैं तेरा 


खुदाया शुकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है- 2 तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है -2

1. हम अपने सारे हदिए लेकर तेरे दर पे आए हैं कलाम ए पाक में तूने हमें ये ही सिखाया है तेरे दर पर......... 2

2. कभी हम भुल नहीं सकते मसीहा बरकतें तेरी दुआ मे जो कुछ मांगा आपसे हमने पाया है तेरे दर पर. --2 2

3. हमारे बाल बच्चों पर सदा नजरें करम रखना -2 कि जैसे आज तक रहमत का तेरी हम पर साया है तेरे दर पर.........2

4. मेरी जो सरफराजी है वो तेरी मेहरबानी है – 2 -तेरे रहम ओ करम का या रब्ब किसने भेद पाया है तेरे दर पर.........2

Social Media

प्रभु यीशु मसीह 

✽  धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा


धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा, ऐ यीशु मेरे खुदा -2
 उपकार तेरे हैं बेशुमार, कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद -2, धन्यवाद के साथ........

1. योग्यता से बढ़ के दिया,
है अपनी दया से तूने मुझे - 2 
मांगने से ज्यादा मिला मुझे,
आभारी हूँ प्रभु मैं - 2 धन्यवाद के साथ.......

2. तू है सच्चा जिंदा खुदा,
हैं तुझ पर ही भरोसा मेरा - 2
सेवा पुरी करके पाऊं इनाम,
प्रभु ऐसा दो वरदान - 2 धन्यवाद के साथ......
 



✽ जीवन मिलेया-मिलेया आशीष ठहरी-ठहरी

जीवन मिलेया-मिलेया आशीष ठहरी - ठहरी,
बरकत आइआइ ऐ खुदा- 2 
बंधन टुट गए - 2, गम भी मुक गए 2 ऐ खुदा - 2



1. मेरी ढाल ओ बन जांदा, ख्याल रखदा हर पल दा, मेरे दुख सुख दा सांझी मेरे नाल नाल चलदा - 2 न मैं अकना 2, न मैं थकना 2, करांगा महिमा - 2 ऐ खुदा- 2, जीवन मिलेया.......

2. ईमान जो मैं करेया, पल्ला यीशु दा फड़ेया, ओने तरस मेरे ते खा, मैंनू चंगा वी करेया - 2

चा जे चड़ गए -2, डुबे वी तर गए-2, दुश्मन हर गए -2 ऐ खुदा- 2, जीवन मिलेया........

3. यीशु जीवन दा दरिया, विच चौंदा हां तरना, मेरे जेहे पापी दा हत्थ, यीशु ने फड़ेया - 2

न कोई लभेया-2, न कोई होना-2, तेरे जेहा सोहना -2 ऐ खुदा- 2, जीवन मिलेया.......
  •  

Social Media

✽आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना 

आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना...2

मैं वांग उकाबां दे, उडदा ही जावांगा तेरी महिमा कर कर के, नवां बल मैं पावांगा

आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना..2


1. मैं तेरी हाँ रचना, तेरी विच्च वसदा हाँ तेरी उंगली फडके, तेरे संग चलदा हाँ

आराधना आराधना..2

2. तेरे गल लग के मैं, दुनियां भुल्ल जावांगा तेरी महिमा दे नगमे, मैं सदा ही गावंगा

आराधना आराधना..2

3. अपने चरणां विच्छ येसु, सानु दे दे तू पनाह सारा जग करदा सजदा, वेख के तेरा जलाल

आराधना आराधना..2


  •                            ✝️ जो क्रूस पे कुर्बान है✝️


जो क्रूस पे कुरबान है, वो मेरा मसीहा है-2

हर ज़ख्म जो उसका है, वह मेरे गुनाह का है-2

इस दुनिया में ले आए, मेरे गुनाह उसको-2

ये जुल्मों – सितम् उस पर मैंने ही कराया है-2

जो क्रूस पे कुरबान है, वो मेरा मसीहा है-2



इन्सान है वो कामिल, और सच्चा गुरू वो है-2

वो प्यार का दरिया है, सच्चाई का रास्ता है-2

जो कूस पे कुरबान है, वो मेरा मसीहा है-2


देने को मुझे जीवन, खुद मौत सही उसने-2

क्या खूब है कुरबानी, क्या प्यार अनोखा है-2

जो क्रूस पे कुरबान है, वो मेरा मसीहा है-2

                  ✝️खुशियां मनाओ नर - नारी हो✝️

खुशियां मनाओ नर-नारी हो, यीशु जिहलन कबर से -2

कबर के ऊपर मोहर पडल रहिले - 2

पहरा पड़ल सरकारी हो यीशु जिहलन कबर से-2

खुशियां.......

स्वर्ग लोक से देवदूत अइलन-2

तोड़ दिहलन बन्धन भारी हो यीशु जिहलन कबर से-2

खुशियां.........

मरियम मगदिलीनी कबर पे अइली-2

कबर पड़ल रहिले खाली हो, यीशु जिहलन कबर से-2

खुशियां.........









Note:-

भजन 146:1-10:

यह भजन हमें सिखाता है कि हम जीवन भर परमेश्वर की स्तुति करें और उस पर भरोसा रखें. 

Social Media


Social Media

Hallelujah !

✽  "खुल जायेगी किताबें जब भी हिसाब होगा"


खुल जायेगी किताबें जब भी हिसाब होगा-2


इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2


जो भी तू कर रहा है यीशु वो देखता है-2


हर पल का तुझको इंसान देना हिसाब होगा-2


इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2


खुल जायेगी.............


आजा अभी भी मुड़ कर यीशु बुला रहा है-2


वरना तू याद रखना तेरा ही नाश होगा-2


इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2


खुल जायेगी...........


जीवन में देखो कैसा अंधियारा छा रहा है-2


यीशु के पास आजा जीवन नया मिलेगा-2


इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2


खुल जायेगी.........


कदमों में उसके रो ले तौबा गुनाह से करले-2


फिदिया मसीह ने दिया माफी तू आज ले ले-2


इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2


खुल जायेगी..........


✽  "जैसे मै मूसा के साथ था तेरे भी रहूंगा"

  • कोरसः जैसे मै मूसा के साथ था तेरे भी रहूंगा...... 2 छोडुंगा ना मै साथ तेरा......2 तुझे थामें चलुंगा....
    जैसे मैं मूसा के.....2

1. मेरे वचनो पे तु ध्यान लगा....2
मेरी आवाज को सुनता जा....2
मैं समझाता चलुंगा... जैसे मै मूसा के........2 

2. मैं तेरा रखवाला हूँ........2 
तुझ को सम्भालने वाला हूं.......2
 मैं सम्भाले चलुंगा.. जैसे मै मूसा के........2

3. मत अपनी तु सोच लगा.......2
पल-पल मुझ से पूछता जा......2
मै बताते चलुंगा... जैसे मै मूसा के.......... 2