यीशु का प्रेम:
"परमेश्वर ने जगत से इतना प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए" (यूहन्ना 3:16)
भजन
✽ आज का दिन यहोवा ने बनाया है।
आज का दिन यहोवा ने बनाया है, हम इसमें आनन्दित हों, आनन्दित हों ।
✽ खुदाया शूकर हैं तेरा
खुदाया शुकर है तेरा हमें ये दिन दिखाया है- 2 तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है -2
प्रभु यीशु मसीह
✽ धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा
उपकार तेरे हैं बेशुमार, कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद -2, धन्यवाद के साथ........
मांगने से ज्यादा मिला मुझे,
आभारी हूँ प्रभु मैं - 2 धन्यवाद के साथ.......
✽ जीवन मिलेया-मिलेया आशीष ठहरी-ठहरी
बंधन टुट गए - 2, गम भी मुक गए 2 ऐ खुदा - 2
✽आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना
आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना...2
मैं वांग उकाबां दे, उडदा ही जावांगा तेरी महिमा कर कर के, नवां बल मैं पावांगा
-
✝️ जो क्रूस पे कुर्बान है✝️
भजन 146:1-10:
यह भजन हमें सिखाता है कि हम जीवन भर परमेश्वर की स्तुति करें और उस पर भरोसा रखें.
Hallelujah !
✽ "खुल जायेगी किताबें जब भी हिसाब होगा"
खुल जायेगी किताबें जब भी हिसाब होगा-2
इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2
जो भी तू कर रहा है यीशु वो देखता है-2
हर पल का तुझको इंसान देना हिसाब होगा-2
इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2
खुल जायेगी.............
आजा अभी भी मुड़ कर यीशु बुला रहा है-2
वरना तू याद रखना तेरा ही नाश होगा-2
इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2
खुल जायेगी...........
जीवन में देखो कैसा अंधियारा छा रहा है-2
यीशु के पास आजा जीवन नया मिलेगा-2
इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2
खुल जायेगी.........
कदमों में उसके रो ले तौबा गुनाह से करले-2
फिदिया मसीह ने दिया माफी तू आज ले ले-2
इंसाफ का तराजू, यीशु के हाथ होगा-2
खुल जायेगी..........
✽ "जैसे मै मूसा के साथ था तेरे भी रहूंगा"
-
कोरसः जैसे मै मूसा के साथ था तेरे भी रहूंगा...... 2 छोडुंगा ना मै साथ तेरा......2 तुझे थामें चलुंगा....
जैसे मैं मूसा के.....2
मेरी आवाज को सुनता जा....2
मैं समझाता चलुंगा... जैसे मै मूसा के........2
तुझ को सम्भालने वाला हूं.......2
मैं सम्भाले चलुंगा.. जैसे मै मूसा के........2
पल-पल मुझ से पूछता जा......2
मै बताते चलुंगा... जैसे मै मूसा के.......... 2